Whatsapp group |
Telegram channel |
THDC Trade Apprentice Recruitment 2023 – 1 दिसम्बर 2023 को THDC की तरफ से ट्रेड अप्रेंटिस के 90 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह THDC के ऑफिसियल वेबसाइट – thdc.co.in
THDC Trade Apprentice Recruitment 2023-24 :महत्वपूर्ण तारीख
ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 12 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 10 जनवरी 2024 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट THDC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
पदों का विवरण
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 90 है।
उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।उम्र का कैलकुलेशन 10 जनवरी 2024 के अनुसार किया जाएगा आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है
वेतन कितना मिलेगा
जो भी कंडीडेट ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन 7000 रुपये से लेकर 22200 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता
कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हाइस्कूल पास हो और आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो।
ITI Trade Apprentice THDC Online 2023: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि सबसे पहले MCQ बेस्ड परीक्षा होगा उसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा।
आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:
(1)आधार कार्ड
(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
(3)निवास प्रमाणपत्र
(4)हाइस्कूल मार्कशीट
(5)जाति प्रमाणपत्र
(6)आईटीआई सर्टिफिकेट
ITI Trade Apprentice THDC Online 2023 :आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को THDC के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- thdc.co.in
(2) THDC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा THDC के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है
(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5) आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू कर लेना है।
(6)प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।
- mp sarkari job 2024 :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ रिहैबिलिटेशन में निकली भर्ती योग्यता 10वी पास से शुरू ऐसे आवेदन करे ?
- IOCL Various Post Recruitment 2023-24 :इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के 1603 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 10वी +आईटीआई
- cg police bharti 2023-24 : निकली बम्फर भर्ती योग्यता 5वी-8वी पास जाने पूरी प्रक्रिया ?
- JKSSB Recruitment 2023-24:जम्मू एंड कश्मीरसर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से सुपरवाइजर के 201 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी ?