SJVN Recruitment 2024: टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 400 पदों पर होगी भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया ?

Whatsapp group
Telegram channel

SJVN Recruitment 2024 – 16 दिसम्बर 2023 को SJVN की तरफ से ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 90 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 18 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2024 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह SJVN के ऑफिसियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर विजिट करे।

SJVN Recruitment 2024 :महत्वपूर्ण तारीख

ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 18 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 7 जनवरी 2024 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट SJVN के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

SJVN Recruitment पदों का विवरण

ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 400 है।जिनमे से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 175 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस(डिप्लोमा) के लिए 100 पद और टेक्निकल अप्रेन्टिस (आईटीआई) के लिए 125 पद रिजर्व है।

SJVN Graduate And Technician Apprentice Apply 2024 :उम्र सीमा

कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।उम्र का कैलकुलेशन 7 जनवरी 2024 के अनुसार किया जाएगा आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है

Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग की तरफ से 1899 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी इस दिन से आवेदन करे |
CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 242 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
MP Police SI requirement 2024 में 550 पदों की notification जारी हुआ इस दिन से आवेदन भरे जायेंगे |
osssc recruitment 2023-24: कंबाइंड टेक्निकल सर्विस के तहत जूनियर इंजीनियर के 430 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी ,जाने भर्ती प्रक्रिया ।
AIIMS Jammu Recruitment 2023-24 :एम्स जम्मू की तरफ से सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदों की निकली भर्ती ऐसे आवेदन करे ?
THDC Trade Apprentice Recruitment 2023-24 :10वी+आईटीआई पास वालो के लिए सुनहरा अवसर यहाँ करे आवेदन ?

वेतन कितना मिलेगा

जो भी कंडीडेट ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस( डिप्लोमा),टेक्नीशियन अप्रेंटिस(आईटीआई) के सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाली सैलरी क्रमशः 10000,8000,7000 रुपये है।

SJVN Graduate And Technician Apprentice Apply शैक्षणिक योग्यता

(1)ग्रेजुएट अप्रेंटिस

कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

(2)टेक्नीशियन अप्रेंटिस(डिप्लोमा)

कंडीडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से डिप्लोमा का सर्टिफिकेट हो।

(3)टेक्नीशियन अप्रेंटिस(आईटीआई)

कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त कालेज से आईटीआई पास की हो।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि सबसे पहले कंडीडेट को मेरिट के बेस पर शार्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद साक्षात्कार होगा।

आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:

(1)आधार कार्ड

(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो

(3)निवास प्रमाणपत्र

(4)हाइस्कूल मार्कशीट

(5)जाति प्रमाणपत्र

(6)आईटीआई सर्टिफिकेट

(7)डिप्लोमा सर्टिफिकेट

(8)ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट

SJVN Recruitment 2023 apply online:आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को SJVN के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://sjvn.nic.in/

(2) SJVN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा SJVN के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है

(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।

(5) आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू कर लेना है।

(6)प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

mp sarkari job 2024 :नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ रिहैबिलिटेशन में निकली भर्ती योग्यता 10वी पास से शुरू ऐसे आवेदन करे ?
IOCL Various Post Recruitment 2023-24 :इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के 1603 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 10वी +आईटीआई
cg police bharti 2023-24 : निकली बम्फर भर्ती योग्यता 5वी-8वी पास जाने पूरी प्रक्रिया ?
osssc recruitment 2023-24: कंबाइंड टेक्निकल सर्विस के तहत जूनियर इंजीनियर के 430 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी ,जाने भर्ती प्रक्रिया ।
UPSSSC Recruitment 2023-24 :उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की तरफ से नक्शानवीस और मानचित्रकार के 283 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Leave a comment