Whatsapp group |
Telegram channel |
cg police bharti 2023-24 – : 12 अक्टूबर 2023 को cg police की तरफ से कांस्टेबल के 6000 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15 दिसम्बर 2023 है ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 20 अक्टूबर था लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कारण डेट आवेदन करने की पोस्टपोन हो गई थी।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह cg police के इस ऑफिसियल cgpolice.gov.in लिंक पर क्लिक करे।
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2023-24::महत्वपूर्ण तारीख
CG Police पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 15 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की जनवरी 2024 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट cg police के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
cg police vacancy 2023-24 पदों का विवरण
CG Police Constable के कुल पदों की संख्या 6000 है।
cg police bharti 2023 -उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है।आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है
cg police constable salary वेतन कितना मिलेगा
जो भी कंडीडेट सुपरवाइजर पद के लिए सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन 19000 रुपये से लेकर 62500 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता
cg police bharti 2023-24 – कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से हाइस्कूल पास हो अनुसूचित जनजाति कंडीडेट 8 वी पास हो नक्सली क्षेत्र के 5 वी पास कंडीडेट भी आवेदन के पात्र है।
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट को सबसे पहले MCQ बेस्ड परीक्षा होगा फिर उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।
आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:
(1)आधार कार्ड
(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
(3)निवास प्रमाणपत्र
(4)हाइस्कूल मार्कशीट
(5)जाति प्रमाणपत्र
(6)आठवी पास का मार्कशीट
(7)5 वी पास का मार्कशीट
CG Police Online apply : आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को cg police के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- cgpolice.gov.in
(2) cg police के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा cg police के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है
(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान और इसके बाद कंडीडेट को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।
(6)प्रिव्यू के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करके उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लेना है।