Whatsapp group |
Telegram channel |
UPSSSC Forest Guard Medical Admit Card – उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए जो ₹655 पद की नियुक्ति हो रही है उसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। वह भी मेडिकल एग्जाम का। ध्यान देने वाली बात यह है कि फॉरेस्ट गार्ड के लिए जो नियुक्ति निकली थी वह नियुक्ति 2019 की है। लेकिन कुछ मिस्टेक के कारण इस वैकेंसी पर रोक लग गई कि हालांकि अब इसका रास्ता क्लियर है ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इसके लिए जो आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी वह 18 जुलाई 2019 को प्रारंभ हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2019 था।
UPSSC Forest Guard Medical Admit Card Out 2019: महत्वपूर्ण तारीख
(1)Application Begin : 18/07/2019
(2)Last Date for Apply Online : 08/08/2019
(3)Pay Exam Fee Last Date : 08/08/2019
(4)Online Correction Last Date : 16/08/2019
(5)Rejected List / Objection Last Date : 05/02/2020
(6)Phase II Rejected List / Objection Last Date : 02/03/2020
(7)Exam Date: 21/08/2022
(8)Admit Card Available : 11/08/2022
(9)Answer Key Available : 23/08/2022
Revised Answer Key Available :10/11/2022
Result Available :15/02/2023
DV Test Admit Card Available :14/03/2023
PET Result Available :31/07/2023
Medical Exam Date :11-23 December 2023
Admit Card Available : 01/12/2023
UPSSSC Forest Guard Medical Admit Card Out 2019: मेडिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश सब ऑर्डिनेंट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ऑफिशल वेबसाइट के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- http://upsssc.gov.in/Online_App/AdmitCard.aspx?ID=INTRIM
(2) जैसे ही कैंडिडेट उपयुक्त लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही कैंडिडेट उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के ऑफिसियल पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा
(3) वहां पर कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि और उसके अलावा जेंडर और वेरिफिकेशन कोड को फिल अप करके कैंडिडेट को डाउनलोड एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
(4) एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले क्योंकि परीक्षा देते वक्त बिना एडमिट कार्ड की एंट्री नहीं मिलेगा।
UPSSSC Forest Guard Medical Admit Card Out 2019: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में कितने बच्चे पास हुए थे
फॉरेस्ट गार्ड के लिए जो फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट हुआ था उसमें कुल 5600 कैंडिडेट सफल हुए थे ध्यान देने वाली बात यह है कि फॉरेस्ट गार्ड का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 17 मार्च से 8 अप्रैल के बीच हुआ था।
1 thought on “UPSSSC Forest Guard Medical Admit Card Out 2019: फॉरेस्ट गार्ड के 655 पदों का मेडिकल एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी”