rrc recruitment 2023-24 :10वी पास रेलवे में निकली बम्फर भर्ती कब कैसे करे आवेदन जाने पूरी जानकारी |

Whatsapp group
Telegram channel

rrc recruitment 2023- दिसम्बर 2023 को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(RRC) की तरफ से नॉर्दर्न रीजन रेलवे दिल्ली में एक्ट अप्रेंटिस(Act Apprentice) के रिक्त 3093 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिस कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की डिग्री और इसके अलावा आईटीआई किया हो वही कैंडिडेट ही एक्ट अप्रेंटिस पदों की आवेदन की पात्र होगा।

rrc recruitment 2023-24:महत्वपूर्ण तारीख

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(RRC) की तरफ से जो Northern Region Railway के लिए एक्ट अप्रेंटिस(Act Apprentice) पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है यदि जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है तो आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 11 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2023 है। एडमिट कार्ड और एग्जाम कब होगा इसके विषय में जानकारी यदि कैंडिडेट को चाहिए तो कैंडिडेट आरआरसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के जान सकता है

Railway Recruitment 2023-24 highlight

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell (RRC), Northern Railway (NR)
Post NameApprentice
Advt No.RRC NR Apprentice Recruitment 2023
Vacancies3093
Salary/ Pay ScaleAs per Apprenticeship Rules
Job LocationAll India
Last Date to Apply online11 January 2024
Official Websiterrcnr.org

Railway Recruitment Cell NER Recruitment 2023: पदों का विवरण

नॉर्दर्न रीजन रेलवे दिल्ली में Act Apprentices Training पदों के लिए 3093 रिक्तियां निकली है।

Northern Region Railway Delhi Recruitment 2023 :उम्र सीमा

कैंडिडेट की उम्र का कैलकुलेशन 25 नवंबर 2023 के अनुसार न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिए आरक्षित वर्गों जैसे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

Northern Region Railway Delhi Recruitment 2023 :आवेदन शुल्क

नॉर्दन रीजन दिल्ली की तरफ से जो एक्ट अप्रेंटिस पदों का नोटिफिकेशन निकाला है उसके लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ₹100 है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सभी कैटेगरी की औरतों के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है।

Northern Region Railway Delhi Recruitment 2023 :वेतन

एक्ट अप्रेंटिस पदों के लिए जो कैंडिडेट सिलेक्ट होता है उसे प्रतिमाह मिलने वाला वेतन ₹8000 है और अधिकतम वेतन ₹10000 है वेतन में बढ़ोतरी समय-समय पर वेतन आयोग की नियमों के अनुसार होता रहेगा।।

Indian Railway Delhi Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

एक्ट अप्रेंटिस पदों के लिए वही कैंडिडेट आवेदन करने के लिए पात्र होगा जो किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की डिग्री प्राप्त की हो और इसके अलावा वह आईटीआई भी किया हुआ हो

IDBI Bank Specialist Officer Recruitment 2023-: आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी यहाँ जानकारी देखे |
Bihar Vidhan Parishad Assistant Mains Exam Admit Card Out 2023: बिहार विधान परिषद एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करे |
HPSC Assistant Engineer Recruitment 2023: अस्सिटेंट इंजीनियर के 120 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। कब कहा कैसे आवेदन करे जाने….
NCDC Recruitment 2023-24:यंग प्रोफेशनल के 41 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी अभी ऐसे ऑनलाइन आवेदन करे
SSC CGL Final Result Out 2023: CUT OFF ,RESULT चेक करने के लिए अभी यहाँ क्लिक करके देखे |

Indian Railway Delhi Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

Northern Region Railway delhi की तरफ से एक्ट अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया का मापदण्ड यह है कि कैंडिडेट का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनेंस सिलेक्शन होगा।

RRC NR Apprentice Recruitment 2023 Notification PDFNotification
RRC NR Apprentice  Apply Online (from 11.12.2023)Apply Online

Indian Railway Delhi Recruitment 2023: लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम के विषय में यदि जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट को इंडियन रेलवे के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त हो सकती है।

RRC Recruitment 2023 apply online : आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को नॉर्दन रीजन रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट की ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://www.rrcnr.org

(2) नॉर्थ रीजन रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा उसे पेज पर जाकर के कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।

(3) लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।

(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।

(6) एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लीजिए।

UPSSSC Forest Guard Medical Admit Card Out 2019: फॉरेस्ट गार्ड के 655 पदों का मेडिकल एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी
Sarkari vacancy 2024,ITI 12वीं पास वालों के लिए बंपर भर्ती 47000 मिलेगी सैलरी यहां से आवेदन करें l
UPPSC RO ARO Exam Date Out 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है |
SBI Clerk Recruitment 2023-24 ,8773,क्लर्क पदों पर बम्फर भर्ती, पर ये नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ?

1 thought on “rrc recruitment 2023-24 :10वी पास रेलवे में निकली बम्फर भर्ती कब कैसे करे आवेदन जाने पूरी जानकारी |”

Leave a comment