Whatsapp group |
Telegram channel |
NTPC Mining Limited Various Post Recruitment – 10 दिसम्बर 2023 को नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन माइनिंग लिमिटिड में 114 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया।जो कंडीडेट माइनिंग में योग्यता रखते है उनके लिए एक सुनहरा अवसर है।NTPC Mining Limited Various Post के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12 दिसम्बर 2023 है और अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह एनटीपीसी के ऑफिसियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के इस लिंक पर क्लिक करे।
NTPC Mining Limited Various Post Recruitment 2023 : महत्वपूर्ण तारीख
ग्रुप सी वेरियस पोस्ट के पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 12 दिसंबर 2023 से लेकर के 31 दिसंबर 2023 तक है
NTPC Mining Limited Various Post Recruitment 2023-24 : पदों का विवरण
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटिड की तरफ से रिक्त कुल पदों की संख्या 144 है।जिनमे माइनिंग ओवरमैन के 52 पद,खनन सरदार के 7 पद,पत्रिका प्रभारी के 7 पद, जूनियर माइनिंग सर्वेक्षक के 11 पद, मैकेनिकल पर्यवेक्षक के 21 पद, व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के 3 पद,
National Thermol Power Corporation NTPC Recruitment 2023-24 :उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए।आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
National Thermol Power Corporation NTPC Recruitment 2023-24 :आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है और एससी एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है
वेतन कितना मिलेगा
जो भी कैंडिडेट नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन मीनिंग लिमिटेड की तरफ से जो 114 पदों की नियुक्तियां निकल गई है उनके लिए सिलेक्ट होते हैं उनको प्रतिमा मिलने वाला न्यूनतम वेतन ₹40000 है और अधिकतम वेतन ₹50000 है ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वेतन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। यदि वेतन से संबंधित और जानकारी कैंडिडेट को चाहिए तो कैंडिडेट एनटीपीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
NTPC Mining Limited Apply 2023-24 : शैक्षणिक योग्यता
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की तरफ से जो नियुक्तियां निकली है उनके लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल है जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ माइनिंग में डिप्लोमा किया हुआ हो।
NTPC Mining Limited Apply 2023 : चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट को सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर स्किल टेस्ट होगा होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।
आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को एनटीपीसी करियर इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है-careers.ntpc.co.in
(2) एनटीपीसी करियर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा एनटीपीसी करियर के पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है
(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब कंडीडेट को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।
(6)प्रिव्यू के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करके उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लेना है।