Whatsapp group |
Telegram channel |
UCO Bank Specialist Officer Recruitment 2023-24 – यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ने 1 दिसंबर 2023 को स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 5 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 है।
UCO Bank Specialist Officer Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 5 दिसंबर 2023 से लेकर के 27 दिसंबर 2023 तक है
UCO Bank Specialist Officer Recruitment 2023 : पदों का विवरण
यूको बैंक की तरफ से निकाले गए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल रिक्त पदों की संख्या 127 है।
United Commercial Bank Specialist Officer Apply 2023 :उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को उम्र में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
United Commercial Bank Specialist Officer Apply 2023 :आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है और एससी एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है
United Commercial Bank Specialist Officer Apply 2023 : वेतन
जो भी कंडीडेट जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर पद के लिए सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला न्यूनतम वेतन 48170 रुपये है और अधिकतम वेतन 69810 रुपये है।
United Commercial Bank Specialist Officer Apply 2023 : शैक्षणिक योग्यता
कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से सीए या सीएफए या एमबीए या पीजीडीएम या बीसीए या बी.एससी या बी.ई या बी.टेक या एम.एससी या एमबीए या पीजीडीएम या पीजीडीबीएम से सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए
Uco Bank Online 2023 : चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट को सबसे पहले शार्टलिस्ट किया जाएगा फिर साक्षात्कार होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।
Uco Bank Online 2023 : आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को UCO Bank के ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है-https://www.ucobank.com/
(2) ucobank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा है।
(3) उस पेज पर जाने के बाद कंडीडेट को डाउनलोड फॉर्म का विकल्प दिखेगा
(4) कंडीडेट को फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है फिर उसमें कंडीडेट को अपनी बेसिक डिटेल्स को भरना और एड्रेस डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स को भरना है।
(5) सारी डिटेल्स को भरने के बाद कंडीडेट बैंक से 800 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है।
(6) फिर उसके बाद कंडीडेट को डिमांड ड्राफ्ट और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न करके यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच.आर.एम विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700001 पर भेजें के पते पर भेज देना है।