MPPSC Recruitment 2024:एमपीपीएससी की तरफ से प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसिपल के 129 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी।

Whatsapp group
Telegram channel

MPPSC Recruitment 2024 – 18 दिसम्बर 2023 को MPPSC की तरफ से प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसीपल के 129 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह mppsc के ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.gov.in पर विजिट करे।

MPPSC Recruitment 2024 :महत्वपूर्ण तारीख

प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसिपल पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 20 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 9 जनवरी 2024 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट MPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

पदों का विवरण

प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसिपल के कुल रिक्त पदों की संख्या 129 है।

RRC Jabalpur Recruitment 2024 : रेलवे में निकली 3000+बम्फर भर्ती योग्यता 10वी पास ऐसे आवेदन करे ।
Indian Navy Civilian Recruitment 2023-24: इंडियन नेवी में रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी योग्यता 10वी पास ऐसे करे आवेदन ?
MPPSC Sports Officer Recruitment 2023-: स्पोर्ट ऑफिसर के 129 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
CCL Recruitment 2023-2024 : 10वी पास युवाओ के लिए बेहतरीन मौका ccl ने निकाली बम्फर भर्ती ऐसे अभी आवेदन करे |
MP High Court Civil Judge Recruitment 2023-24 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तरफ से सिविल जज के लिए 199 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

MPPSC Principal And Voice Principal Apply 2023 :उम्र सीमा

कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 41 वर्ष होनी चाहिए।उम्र का कैलकुलेशन 9 जनवरी 2024 के अनुसार किया जाएगा आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

MPPSC Principal & Voice Principal Apply 2023 :आवेदन शुल्क

जनरल कंडीडेट के लिए आवेदन शुल्क 719 ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपये है।

MPPSC Principal And Voice Principal Apply 2023 : वेतन कितना मिलेगा

प्रिंसिपल और वॉइस प्रिंसिपल पद के लिए जो कंडीडेट सेलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन न्यूनतम 67300 रुपये अधिकतम 200000 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास हो और उसके पास बीएड की डिग्री हो।

Principal And Voice Principal MPPSC Online 2023: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि सबसे पहले कंडीडेट का लिखित परीक्षा और फिर होगा साक्षात्कार

आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:

(1)आधार कार्ड

(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो

(3)निवास प्रमाणपत्र

(4)हाइस्कूल मार्कशीट

(5)जाति प्रमाणपत्र

(6)ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट

Principal And Voice Principal MPPSC Online 2024 :आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को MPPSC के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- mppsc.gov.in

(2) mppsc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा mppsc के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है

(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।

(5)आवेदन शुल्क का भुगतान करना है

(6) आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू कर लेना है।

(7)प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग की तरफ से 1899 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी इस दिन से आवेदन करे |
CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 242 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
MP Police SI requirement 2024 में 550 पदों की notification जारी हुआ इस दिन से आवेदन भरे जायेंगे |
osssc recruitment 2023-24: कंबाइंड टेक्निकल सर्विस के तहत जूनियर इंजीनियर के 430 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी ,जाने भर्ती प्रक्रिया ।

Leave a comment