Whatsapp group |
Telegram channel |
MGCUB Various Post Recruitment – 1 दिसम्बर 2023 को MGCUB की तरफ से Various Post के 48 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 6 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21दिसम्बर 2023 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह MGCUB के ऑफिसियल वेबसाइट mgcub.ac.in पर विजिट करे।
MGCUB Various Post Recruitment 2023 :महत्वपूर्ण तारीख
वेरियस पोस्ट के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 6 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 21दिसम्बर 2023 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट MGCUB के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
पदों का विवरण
विभिन्न वेरियस पोस्टो के कुल रिक्त पदों की संख्या 48 है जो इस प्रकार है-
(1)असिस्टेंट रजिस्ट्रार,
(2)असिस्टेंट इंजीनियर सिविल,
(3)सिक्योरिटी ऑफिसर,
(4)हिंदी ट्रांसलेटर,
(5)जूनियर इंजीनियर सिविल,
(6)जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
(7)पर्सनल असिस्टेंट,
(8)प्रोफेशनल असिस्टेंट,
(9)सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट
(10)अपर डिवीजन क्लर्क,
(11) लेबोरेटरी असिस्टेंट
(12)लाइब्रेरी असिस्टेंट,
(13)लोअर डिवीजन क्लर्क
(14)रिलेशन ऑफिसर
उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।उम्र का कैलकुलेशन 21 जनवरी 2024 के अनुसार किया जाएगा आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कंडीडेट के लिए आवेदन शुल्क 1500 और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
वेतन कितना मिलेगा
MGCUB Non teaching के लिए जो कंडीडेट सेलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है।
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न वेरियस पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता का मापदंड अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि सबसे पहले कंडीडेट का लिखित परीक्षा और फिर स्किल टेस्ट और फिर साक्षात्कार और फिर फाइनल सेलेक्शन।
आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:
(1)आधार कार्ड
(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
(3)निवास प्रमाणपत्र
(4)हाइस्कूल मार्कशीट
(5)जाति प्रमाणपत्र
(6)ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
(7)डिप्लोमा
आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को MGCUB के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है-mgcub.ac.in
(2) Mgcub के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा mgcub के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है
(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5)आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
(6) आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू कर लेना है।
(7)प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।
1 thought on “MGCUB Various Post Recruitment 2024:महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न वेरियस 48 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी”