Whatsapp group |
Telegram channel |
DPSDAE Junior Purchase Assistant And Junior Storekeeper Recruitment – परमाणु ऊर्जा विभाग ने 2 दिसंबर 2023 को जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर के 62 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 10 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2003 से ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका पेपर जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में होगा।
DPSDAE Junior Purchase Assistant And Junior Storekeeper Recruitment 2023 :महत्वपूर्ण तारीख
जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर के पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 10 दिसंबर 2023 से लेकर के 31 दिसंबर 2023 तक है रही बात एडमिट कार्ड और परीक्षा की तो परीक्षा जनवरी 2024 में होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा।
DPSDAE Junior Purchase Assistant And Junior Storekeeper Recruitment 2023 : पदों का विवरण
परमाणु ऊर्जा विभाग के जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर के कुल रिक्त पदों की संख्या 62 है।
किस किस कैटेगरी के लिए कितने पद रिजर्व है
(1) जनरल-25 पद
(2)ओबीसी-5 पद
(3)ईडब्ल्यूएस-20 पद
(4)एससी-6 पद
(5)एसटी-6 पद
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Apply 2023 :उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।उम्र की गणना 31 दिसम्बर 2023 के अनुसार किया जाएगा।
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Apply 2023 :आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है और एससी एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Apply 2023 : वेतन
जो भी कंडीडेट जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर पद के लिए सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन 25500 रुपये है।इसके अलावा भत्ते भी मिलेंगे
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Junior purchase assistant and junior storekeeper Online 2023: शैक्षणिक योग्यता
कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से 60% के साथ बैचलर ऑफ साइंस या 60% के साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स या 60% के साथ डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर साइंस से पास की हो।
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Junior purchase assistant and junior storekeeper Online 2023 : चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा फिर साक्षात्कार होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।
Directorate of Purchase & Stores Department of Atomic Energy Junior purchase assistant and junior storekeeper Online 2023 : आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को DPSDAE के ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://dpsdae.formflix.in/
(2) DPSDAE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा उसे पेज पर जाकर के कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।
(3) लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।
(6) एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लीजिए।
1 thought on “DPSDAE Junior Purchase Assistant And Junior Storekeeper Recruitment 2023-24: नोटिफिकेशन जारी किया गया है ऐसे करे आवेदन”