bihar Sarkari Bharti 2024 : बिहार कार्य विभाग में निकली बंपर भर्ती क्लर्क इंजीनियर व अन्य होंगे पद देखें पूरी जानकारी l

Whatsapp group
Telegram channel

bihar Sarkari Bharti 2024 – बिहार राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग में 2261 नए रिक्त पदों पर बहाली करने जा रही है, ग्रामीण में बने सभी सड़कों की गुणवत्ता और बेहतर कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग का एक अलग तरीके से इसका पुनर्गठन किया गया है, पहले इसके अनुसार इस विभाग में 6244 पद थे ग्रामीण करो भाग द्वारा 2261 में पदों का भर्ती करने का मूल्य उद्देश्य ग्रामीण में बने सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर तरीके से जांच पर रखने और बनने वाले नई सड़कों के लिए देखरेख इन सभी कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग का पुनर्गठन किया गया है l

इस विभाग में अब तक 6244 पद थे इसमें नए 2261 पदों का भारती करने के बाद इस विभाग में 8683 पद हो जाएंगे जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाले हैं,बिहार राज्य के विभाग की अधिकारियों के अनुसार सरकार ने यह तय किया है कि ग्रामीण में जितने भी सड़क बने हुए हैं और बनने वाले हैं इनकी मरम्मत इस विभाग की स्तर पर ही होगा जिसके लिए सरकार द्वारा कई बैठक भी की जा चुकी है, इन्हीं बैठकों के आधार पर विभागों में नए पदों का जरूरत के आधार पर घोषणा की गई है l

विभाग में अभी अभियंता प्रमुख के एक पद है ग्रामीण कार्य विभाग पुनर्गठन के बाद यह दो पद हो गए हैं विभाग में अभी 4 जोन है जिसकी मुखिया मुख्य अभियंता आते हैं प्रमुख अधिकारियों के द्वारा इन 4 जोनो को बढ़ाकर 8 जोनों में करने का निर्णय लिया गया है इससे पहले विभाग के अधीन 20 सर्कल कार्यरत थे अब वर्तमान से इसमें दो संख्याओं की वृद्धि की गई है l

इन पदों पर होंगे भर्ती

bihar Sarkari Bharti 2024- ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक की संख्या वर्तमान में 494 हैं इसमें 425 पदों की भर्ती करते हुए 919 कर दी गई है शोध सहायक 26 लोग पदस्त थे इसे बढ़ाकर 128 कर दिए हैं, प्रयोग सहायक के 42 पद, एवं अमीन की संख्या में 99 की वृद्धि की गई है l

ISRO NRSC Recruitment 2023:10वी पास वालो के लिए सुनहरा अवसर आवेदन अंतिम तिथि जाने पूरी जानकारी ?
UPSC CMS Result 2023: यूपीएससी की रिक्त पदों के कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है ऐसे चेक करे |
MPPSC Pre Admit Card 2023 out : मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन स्टेट पीसीएस की रिक्त पदों का नोट एडमिट कार्ड हुआ एडमिट कार्ड देखे |
AIIMS Recruitment 2023:एम्स सीनियर रेजिडेंट के 150 से रिक्त पदों का निकला वैकेंसी ये कर सकेंगे आवेदन जाने प्रक्रिया |
Supreme Court Junior Assistant Result 2023 Out : इंडियन सुप्रीम कोर्ट भर्ती के टायपिंग टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ रिजल्ट देखे |
bihar Sarkari Bharti 2024

ग्रामीण कार्य विभाग पुनर्गठन के बाद अभियंता प्रमुख के दो पद

bihar Sarkari Bharti 2024- पहले अभियंता प्रमुख की एक पद हुआ करता था जिसको बढ़ाकर दो कर दिए गए हैं, मुख्य अभियंता के चार पद के स्थान पर आठ पद होंगे, एवं अधीक्षक अभियंताओं की संख्या 30 की जगह 40 कर दी गई है, कार्यपालक अभियंताओं की संख्या 177 से बढ़कर 196 कर दी गई है, सहायक अभियंताओं की 108 पदों में भर्ती होने वाली है, इसके वर्तमान में 775 पद हैं जिसमें 108 मिला दिया जाए तो 883 पद हो जाएंगे l जितने भी सभी पद हैं यानी कुल मिलाकर 2261 ऐसे पद है जिनमें भर्ती होने वाली है l

बिहार राज्य सरकार की आंकड़े के अनुसार बिहार में 111626 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र में सड़के बनी हुई है मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को बनाई गई है, जिन सड़कों में समय-समय पर निर्माण व मरम्मत् कार्य होती रहती है,

अक्सर कर ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मत के दौरान गुणवत्ता को लेकर सवाल उड़ते रहते हैं, इन सभी को ध्यान में रखते हुए बिहार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पूरी निगरानी की जाएगी इसी विभाग के द्वारा कहां क्या कार्य होना है, गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बेहतर से बेहतर इंजीनियरिंग को तैनात किया जाएगा और अभी हाल फिलहाल में जो भी समस्याएं हैं उन सभी को बेहतर तरीके से सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य को किया जाएगा l

IDBI Bank Specialist Officer Recruitment 2023-: आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी यहाँ जानकारी देखे |

Leave a comment