Supreme Court Junior Assistant Result 2023 Out : इंडियन सुप्रीम कोर्ट भर्ती के टायपिंग टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ रिजल्ट देखे |

Whatsapp group
Telegram channel

Supreme Court Junior Assistant Result 2023 – 7 दिसम्बर 2023 को इंडियन सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेटर के टायपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेटर के प्रिलिम्स का एग्जाम 24 जुलाई 2022 को हुआ था।असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन करने वाले कंडिडेट की उम्र मिनिमम 18 वर्ष और मैक्सिमम 32 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन शुल्क जनरल,ओबीसी, ईडब्लूएस के लिए 500 और एसटी, एससी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेटर के कुल पदों की संख्या कि 25 है।

Supreme Court Junior Assistant Result :टायपिंग टेस्ट का रिजल्ट कैसे देखे

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट की ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है-https://ntaresults.nic.in/resultservices22/SCJuniourAssistent2022/Login?apprefno=101192211

(2) उसके बाद कैंडिडेट को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि और कैप्चा को फिल अप करके व्यू रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

(3) व्यू रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही कैंडिडेट का रिजल्ट होम स्क्रीन पर शो होने लगेगा और अंत में कैंडिडेट अपने रिजल्ट का प्रिंट और निकलवा कर अपने पास रख ले।

(4)जोइनिंग करते टाइम रिजल्ट का हार्ड कॉपी चेक किया जाएगा

Supreme Court Of India Assistant Junior Translator Typing Result Out 2023:टायपिंग टेस्ट का कट ऑफ

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अभी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर या घोषणा नहीं की है कि जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी का कट ऑफ कितना गया है हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर टायपिंग टेस्ट रिजल्ट का कट ऑफ घोषित कर दिया जाएगा।

Supreme Court Of India Assistant Junior Translator Typing Result Out 2023: जॉइनिंग लेटर कब तक मिलेगा

सफल हुए कैंडिडेट को एक महीने के अंदर राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से जॉइनिंग लेटर ऑनलाइन प्रक्रिया से मिल जाएगा तब तक कैंडिडेट धैर्य रखें।

RPSC TGT Senior Teacher Result Out 2023-24: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से टीजीटी इंग्लिश का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

SSC CGL Final Result Out 2023: CUT OFF ,RESULT चेक करने के लिए अभी यहाँ क्लिक करके देखे |

BPSC APO Final Result 2023 : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एपीओ फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी

RPSC Junior Legal Officer Result Out 2023-24 : 140 रिक्त पदों के जूनियर लीगल ऑफिसर का रिजल्ट आ गया है यहाँ चेक करे |

Leave a comment