AIIMS Jammu Recruitment 2023-24 :एम्स जम्मू की तरफ से सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदों की निकली भर्ती ऐसे आवेदन करे ?

Whatsapp group
Telegram channel

AIIMS Jammu Recruitment 2023-24 – 6 दिसम्बर 2023 को AIIMS Jammu की तरफ से सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के 129 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 11 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह aiims jammu के इस ऑफिसियल लिंक पर www.aiimsjammu.edu.in क्लिक करे।चयन की प्रक्रिया इंटरव्यू है।

AIIMS Jammu Recruitment 2023 :महत्वपूर्ण तारीख

सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 11 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 20 दिसम्बर 2023 है। आवेदन से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट aiims jammu के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

AIIMS Jammu Recruitment 2023:पदों का विवरण

सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के कुल पदों की संख्या 129 है।

उम्र सीमा

कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।उम्र का कैलकुलेशन 20 दिसम्बर 2023 के अनुसार किया जाएगा आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है

Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग की तरफ से 1899 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी इस दिन से आवेदन करे |
CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 242 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
MP Police SI requirement 2024 में 550 पदों की notification जारी हुआ इस दिन से आवेदन भरे जायेंगे |
osssc recruitment 2023-24: कंबाइंड टेक्निकल सर्विस के तहत जूनियर इंजीनियर के 430 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी ,जाने भर्ती प्रक्रिया ।

वेतन कितना मिलेगा

जो भी कंडीडेट senior resident and senior demonstrator पद के लिए सिलेक्ट होते है उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन 18750 रुपये से लेकर 68700 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या बीडीएस या एमडी या डीएम या एमडीएस या पीएचडी या एमएससी पास हो।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि कंडीडेट का साक्षात्कार होगा

साक्षात्कार डेट और पता

23,24, 25, 26 और 27 दिसम्बर 2023 को Conference Room, AIIMS Jammu, Camp Office, GMC Doctor’s Guest House, Maheshpura Chowk, AIIMS, Jammu – 180001 के पते पर आयोजित होगा कंडीडेट को सुबह 11:30 बजे तक साक्षात्कार के पते पर पहुंच जाना है।

आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:

(1)आधार कार्ड

(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो

(3)निवास प्रमाणपत्र

(4)हाइस्कूल मार्कशीट

(5)जाति प्रमाणपत्र

(6)ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट(एमबीबीएस/,बीडीएस/)

आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को aiims jammu के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- www.aiimsjammu.edu.in

(2) aiims jammu के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा aiims jammu के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है

(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।

(5)उसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करना है।

(6)आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिव्यू कर लेना है।

(7)प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।

1 thought on “AIIMS Jammu Recruitment 2023-24 :एम्स जम्मू की तरफ से सीनियर रेजिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदों की निकली भर्ती ऐसे आवेदन करे ?”

Leave a comment