Whatsapp group |
Telegram channel |
UP Police Sports Quota Bharti 2023 – : 2 दिसम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा के लिए 546 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 14 दिसम्बर 2023 है और अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है।जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते है वह यूपीपीआरपीबी के ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के इस लिंक पर क्लिक करे।
UP Police Sports Quota Bharti 2023-24
Organization | Uttar Pradesh Police |
Type of Employment | Govt Jobs 2024 |
Total Vacancies | 546 Posts |
Location | Uttar Pradesh |
Post Name | Constable (Sports Quota) |
Official Website | http://uppbpb.gov.in |
Applying Mode | Online |
Closing Date | 01.01.2024 |
UPP Constable Sports Quota Recruitment 2023 : महत्वपूर्ण तारीख
कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन की प्रारंभिक स्थिति 14 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि आवेदन करने की 1 जनवरी 2024 है। आवेदक से जुड़ी और जानकारी कैंडिडेट को यदि चाहिए तो कैंडिडेट यूपीपीआरपीबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। या नीचे दिए गए UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24 notification download कर सकते है |
UPPRPB Constable Sports Quota Apply 2023 :उम्र सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष है।आरक्षित वर्गो को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार किया जाएगा।
UPPRPB Constable Sports Quota Apply 2023 :आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है और एससी, एसटी और आल कैटेगरी वीमेन कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है
UP Police Sports Quota salary : वेतन कितना मिलेगा
UPPRPB Constable Sports Quota के लिए जो कंडीडेट सिलेक्ट होते है उनको मिलने वाला प्रतिमाह वेतन न्यूनतम 30000 रुपये और अधिकतम वेतन 40000 रुपये है।पेमेंट 2000 ग्रेड पे पर मिलेगा
ये भी देखे –
UPPRPB Constable Sports Quota Apply 2023 : शैक्षणिक योग्यता
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो और इसके अलावा राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (जूनियर/सीनियर), फेडरेशन कप (राष्ट्रीय जूनियर/सीनियर), अखिल भारतीय अंतर राज्य चैम्पियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल (अंडर-19), राष्ट्रीय स्कूल खेल (अंडर-19), और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग में भाग लिया हो।
Uttar Pradesh Police Sports Quota Online 2023 : चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट को सबसे पहले MCQ बेस्ड परीक्षा होगा फिर फिजिकल स्टैन टेस्ट होगा इंटरव्यू होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।
आवेदन के डॉक्युमेंट कौन कौन सा लगेगा?:
(1)आधार कार्ड
(2)पासपोर्ट साइज फ़ोटो
(3)निवास प्रमाणपत्र
(4)स्पोर्ट्स खेल का सर्टिफिकेट
(5)जाति प्रमाणपत्र
Uttar Pradesh Police Sports Quota Online 2023 : आवेदन कैसे करना है?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को यूपीपीआरपीबी के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- uppbpb.gov.in
(2) यूपीपीआरपीबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा यूपीपीआरपीबी के होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है
(3) उसके बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।
(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।
(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान और इसके बाद कंडीडेट को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।
(6)प्रिव्यू के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करके उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लेना है।