SBI Clerk Recruitment 2023-24 ,8773,क्लर्क पदों पर बम्फर भर्ती, पर ये नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ?

Whatsapp group
Telegram channel

SBI Clerk Recruitment 2023 – SBI Clerk के 8773 रिक्त पदों का 15 नवंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन करने की तिथि 17 नवंबर 2023 से लेकर की 7 दिसंबर 2023 तक है कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं जल्द से जल्द आवेदन कर ले क्योंकि स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से 8773 पदों का यह सबसे लंबी वैकेंसी है ,पर यदि आप 12वी तक ही पढ़े हुए है , तो SBI Clerk Recruitment 2023 apply online नहीं कर पाएंगे क्योकि बैंक द्वारा Qualification ,Graduation,किये हुए माँगा हुआ है और ऐसे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे

SBI Junior Associates Recruitment highlight

OrganisationState Bank of India
Post NameClerk (Junior Associates)
Vacancy8773 (8282 Regular+ 490 Backlog)
Registration 17th November to 07th December 2023
Exam DateJanuary 2024
Fee₹750
Age Limit 20 to 28 Years 
Qualification Graduation 
Website https://sbi.co.in/
SBI Clerk Notification 2023 PDFdownload

SBI Clerk Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जो क्लर्क पद के लिए रहती है निकाली गई है उनके लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 17 नवंबर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 है ध्यान देने वाली बात यह है कि एसबीआई क्लर्क का फेज वन का एग्जाम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है।

SBI Clerk Recruitment 2023: पदों का विवरण

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से क्लर्क के लिए जो रिक्रूटमेंट हो रही है उसके कुल पदों की संख्या 8773 है। इन 8773 पदों में से जनरल कैंडिडेट के लिए 3000 पद से ज्यादा रिजर्व है और अनुसूचित जाति के कैंडिडेट के लिए सबसे कम 748 पद रिजर्व है।

State Bank Of India Junior Associate (Clerk) Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क के 750 रुपए अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपए है।

State Bank Of India Junior Associate (Clerk) Recruitment 2023: उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए उम्र की गणना 1 अप्रैल 2023 के अनुसार किया जाएगा ध्यान देने वाली बात यह है कि आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

State Bank Of India Junior Associate (Clerk) Recruitment 2023: वेतन कितना मिलेगा

जो कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन न्यूनतम 26000 रुपए अधिकतम ₹35000 तक है हालांकि जैसे-जैसे कैंडिडेट पुराना होता जाएगा वैसे-वैसे ही उसके वेतन में बढ़ोतरी भी होती जाएगी।

SBI Junior Associate Clerk Apply 2023: शैक्षणिक योग्यता क्या है?:

कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की हो।

SBIJunior Associate (Clerk) Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया क्या है

कैंडिडेट का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद साक्षात्कार होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और फिर फाइनल सेलेक्शन होगा।

SBIJunior Associate (Clerk) Recruitment 2023: लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है

लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम के अंतर्गत मैथ रीजनिंग हिंदी जीके जीएस आज सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे यदि कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम के विषय में और जानकारी चाहिए तो वह एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर विजिट करें।

SBIJunior Associate (Clerk) Recruitment 2023: आवेदन कैसे करना है

(1) सबसे पहले इंस्टिट्यूट आप पर्सनल बैंकिंग सिलेक्शन की ऑफिशल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://ibpsonline.ibps.in/sbijaoct23/

(2)लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद अपना बेसिक डीटेल्स जैसे एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को सावधानीपूर्वक से फिल अप करना है।

(3) डीटेल्स को फिलप करने के बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(4) शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को भरे गए आवेदन फार्म का प्रीव्यू करना है प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट करके उसका प्रिंट और निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

1 thought on “SBI Clerk Recruitment 2023-24 ,8773,क्लर्क पदों पर बम्फर भर्ती, पर ये नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ?”

Leave a comment