Indian AirForce AFCAT Recruitment 2023-24 भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती नोटिफिकेशन हुआ जारी इस तारीख से आवेदन करें |

Whatsapp group
Telegram channel

Indian AirForce AFCAT Recruitment 2023 – एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की तरफ से 30 नवंबर 2023 को 317 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तो बे कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने की तिथि एक दिसंबर 2023 से लेकर के 30 दिसंबर 2030 तक है। इस इट कैंडिडेट को एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के विषय में और जानकारी चाहिए तो विस्तार से जानकारी जानने के लिए नीचे AfCAT requirement 2023 notification PDF नीचे उपलब्ध कराई हुई है जिस पर क्लिक करके मोबाइल फोन या किसी भी डिवाइस पर डाउनलोड करके रख सकते हैं l

AFCAT Recruitment 2023 highlight

Recruitment OrganizationIndian AirForce (IAF)
Post NameFlying Officer (AFCAT)
Salary/ Pay ScaleRs. 56100- 177500/- (Level-10)
Job LocationAll India
Last Date to Apply30 December 2023
Mode of ApplyOnline
Indian AirForce AFCAT notification PDFdownload
Official Websiteafcat.cdac.in

Indian AirForce AFCAT Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख

जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 1 दिसंबर 2023 आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है कैंडिडेट वह यह भी बताना चाहता हूं कि एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एग्जाम 16 फरवरी 2023 से लेकर के 18 फरवरी 2024 के बीच में हुई होगा।

Indian AirForce AFCAT Apply 2023: पदों का विवरण

एयरफोर्स की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार कुल पदों की संख्या 317 है

AFCAT Online 2023: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क के 0 रुपए है।

AFCAT Online 2023: उम्र सीमा

AFCAT Flying Batch आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिए ग्रैंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होना चाहिए।

AFCAT Apply Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

Indian AirForce AFCAT Recruitment 2023 – शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है यदि शैक्षणिक योग्यता के विषय में जानकारी चाहिए afcat.cdac.in की वेबसाइट पर विजिट करें। या ऊपर दिया गया भारतीय एयरफोर्स भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करके विस्तार से पढ़ा जा सकता है l

AFCAT Apply Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

सबसे पहले कैंडिडेट का लिखित परीक्षा होगा फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा फिर उसके बाद साक्षात्कार होगा।

AFCAT Apply Recruitment 2023: लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है

लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ इंग्लिश और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यदि पाठ्यक्रम के विषय में और जानकारी चाहिए तो एयरफोर्स के ऑफिशल वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें।

AFCAT के लिए आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://afcat.cdac.in/afcatreg/candidate/login

(2)लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद अपना बेसिक डीटेल्स जैसे एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को सावधानीपूर्वक से फिल अप करना है।

(3) डीटेल्स को फिलप करने के बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(4) शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को भरे गए आवेदन फार्म का प्रीव्यू करना है प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट करके उसका प्रिंट और निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

1 thought on “Indian AirForce AFCAT Recruitment 2023-24 भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती नोटिफिकेशन हुआ जारी इस तारीख से आवेदन करें |”

Leave a comment