GJU Non Teaching Recruitment 2023-24:गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में निकली भर्ती ऐसे करे आवेदन ?

Whatsapp group
Telegram channel

GJU Non Teaching Recruitment 2023-24 | – 5 दिसम्बर 2023 को इसरो गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी  की तरफ से नॉन टीचिंग के रिक्त पोस्ट का नोटिफिकेशन जारी किया है। नॉन टीचिंग के लिए आवेदन करने की तिथि 7 दिसम्बर 2023 से लेकर 27 दिसम्बर 2023 तक है।अधिक जानकारी के लिए gjust.ac.in इस लिंक पर क्लिक करे।

GJU Non Teaching Recruitment 2023 :महत्वपूर्ण तारीख

इसरो गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी की तरफ से जो नॉन टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है यदि जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है तो आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7 दिसम्बर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2024 है। एडमिट कार्ड और एग्जाम कब होगा इसके विषय में जानकारी यदि कैंडिडेट को चाहिए तो कैंडिडेट गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के जान सकता है

पदों का विवरण


GJU Non Teaching Recruitment 2023 – नॉन टीचिंग के कुल पदों की संख्या 40 है जिनमे क्लर्क के 15 पद और लैब अटेंटेड के 10 और वर्क इंस्पेक्टर 01 पद और ग्राउंड्समैन 2 और चपरासी जे 12 पोस्ट रिक्त है।

GJU Of Science And Technology Various Non Teaching Apply 2023 :उम्र सीमा

कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 50 वर्ष होना चाहिए हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी

GJU Of Science And Technology Various Non Teaching Apply 2023 :आवेदन शुल्क

(1)जनरल -800 रुपये

(2)फीमेल और ईडब्ल्यूएस- 400 रुपये

(3)ओबीसी, एससी, एसटी-200 रुपये

GJU Non Teaching वेतनमान

जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं उनको प्रतिमाह मिलने वाला वेतन 21600 रुपये से लेकर के अधिकतम वेतन 47100रुपये तक मिलेगा

GJUST Hisar Various Post Online 2023 : शैक्षणिक योग्यता

कंडीडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो।

GJUST Hisar Various Post Online 2023 : चयन प्रक्रिया

नॉन टीचिंग वेरियस पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया का मापदण्ड यह है कि कैंडिडेट का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा फिर टायपिंग होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

GJUST Hisar Various Post Online 2023 :लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम अलग- अलग पोस्ट के लिए अलग- अलग है कंडीडेट को यदि इसके विषय मे जानकारी चाहिए तो कंडीडेट GJUST Hisar ऑफिसियल वेबसाइट gjust.ac.in पर विजिट करे।

ISRO Case Recruitment 2023-24: सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी जाने पूरी जानकारी |
bihar Sarkari Bharti 2024 : बिहार कार्य विभाग में निकली बंपर भर्ती क्लर्क इंजीनियर व अन्य होंगे पद देखें पूरी जानकारी l
ISRO NRSC Recruitment 2023:10वी पास वालो के लिए सुनहरा अवसर आवेदन अंतिम तिथि जाने पूरी जानकारी ?
UPSC CMS Result 2023: यूपीएससी की रिक्त पदों के कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है ऐसे चेक करे |
MPPSC Pre Admit Card 2023 out : मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन स्टेट पीसीएस की रिक्त पदों का नोट एडमिट कार्ड हुआ एडमिट कार्ड देखे |

GJUST Hisar Various Post Online 2023 : आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को GJUSTके ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- gjust.ac.in

(2) GJUST के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा उसे पेज पर जाकर के कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।

(3) लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट को अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और मार्कशीट को अपलोड करना है।

(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है।

(6) एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और उसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लीजिए।

Indian Army MNS Recruitment 2023-24: मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के पदों का निकली बम्फर भर्ती जाने क्या है प्रक्रिया |

Leave a comment