Whatsapp group |
Telegram channel |
BPSC APO Final Result – बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 2 दिसंबर 2023 को 553 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। एपीओ के पद के लिए 553 पदों में से कुल 541 कैंडिडेट सेलेक्ट हुए हैं। बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से आपो पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7 फरवरी 2020 था और अंतिम तिथि 21 फरवरी 2020 था। प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम 7 फरवरी 2021 को था। अब जो भी कैंडिडेट फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है इसके विषय में जानकारी नीचे बताई जा रही है।
BPSC APO Final Result 2023: फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड कैसे करें?:
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिशल वेबसाइट के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- bpsc.bih.nic.in
(2) जैसे ही कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा उस पेज के बाएं तरफ 3 डॉट आइकन पर क्लिक करना है उसके बाद रिजल्ट वाले सेक्शन में जाना है।
(3) रिजल्ट वाले क्षेत्र पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को Final Results: Assistant Prosecution Officer Competitive Examination. (Advt. No. 01/2020 के लिंक पर क्लिक करना है।
(4) लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा उस पीडीएफ में कैंडिडेट को अपना नाम रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट चेक करना है।
BPSC APO Final Result 2023: कुल कितने कैंडिडेट सेलेक्ट हुए हैं
कुल सेलेक्ट हुए कैंडिडेट की संख्या 541 है 541 सेलेक्ट हुए कैंडिडेट में फर्स्ट रैंक महेंद्र यादव को और सेकंड रैंक उत्कर्ष राय और थर्ड रैंक चारु सक्सेना और फोर्थ रैंक द्विवेदी रुचि है।
BPSC APO Final Result 2023 जॉइनिंग लेटर मिलेगा
कैंडिडेट को जॉइनिंग लेटर से शीघ्र ही प्रोवाइड किया जाएगा बस कैंडिडेट को अपना डॉक्यूमेंट लेकर के तैयार रहना है ध्यान देने वाली बात यह है कि कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट में ग्रेजुएशन की हार्ड कॉपी और इंटर की हार्ड कॉपी हाई स्कूल की हार्ड कॉपी और निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र को अपने साथ रखना है।
BPSC APO 2023 का इंटरव्यू कब हुआ था
इंटरव्यू 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था 30 अक्टूबर तक चला था इंटरव्यू में कुल 1458 कैंडिडेट शामिल थे।
- Sarkari vacancy 2024,ITI 12वीं पास वालों के लिए बंपर भर्ती 47000 मिलेगी सैलरी यहां से आवेदन करें l
- RPSC Junior Legal Officer Result Out 2023-24 : 140 रिक्त पदों के जूनियर लीगल ऑफिसर का रिजल्ट आ गया है यहाँ चेक करे |
- UPPSC RO ARO Exam Date Out 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है |
- IIM Indore requirement 2023 भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर मैं निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन l
- SBI Clerk Recruitment 2023-24 ,8773,क्लर्क पदों पर बम्फर भर्ती, पर ये नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ?
1 thought on “BPSC APO Final Result 2023 : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एपीओ फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी”