Whatsapp group |
Telegram channel |
NIOS Various Recruitment 2023: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग की तरफ से ग्रुप ए, ग्रुप बी ग्रुप सी जैसे वेरियस पोस्टों के लिए 29 नवंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो कैंडिडेट इंटरेस्टेड हैं विभिन्न पोस्ट के लिए वह 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं यहाँ हमने इस भर्ती से सम्बंधित जाना साझा किये है इसके अलावा NIOS Recruitment 2023 notification pdf नीचे दिया हुआ है , जिसे download किया जा सकता है |
NIOS Various Recruitment highlight
Recruitment Organization | The National Institute Of Open Schooling |
Post Name | Various Group A, B, C Post |
Total Post | 62 |
Last Date | 21 December 2023 |
Salary | Varies Post Wise |
Application Type | Online |
NIOS Recruitment 2023 notification pdf | download |
Exam Date | As per Schedule |
Download Admit Card | Before Exam |
- MP High Court Civil Judge Recruitment 2023-24 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तरफ से सिविल जज के लिए 199 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
- NIV Recruitment 2023 नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी में ग्रुप बी और सी के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी इस दिन से आवेदन करे |
- HINDUSTAN Shipyard Limited Recruitment 2023: हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड की तरफ से विभिन्न वरीज पोस्टों के लिए 99 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
- IDBI Assistant Manager Recruitment 2023 इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से सेल्स और ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए 2100 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 नवंबर 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 है आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 है ।
पदों का विवरण
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग की तरफ से निकाले गए कुल पदों की संख्या 62 है जो इस प्रकार से है
- (1)Assistant- 4 पद
- (2)Stenographer-3 पद
- (3)Junior Assistant-10 पद
- (4)Multi Tasking Staff MTS-11 पद
- (5)Section Officer- 4 पद
- (6)Public Relation Officer PRO-1 पद
- (7)EDP Supervisor-21 पद
- (8)Graphic Artist- 1 पद
- (9)Junior Engineer Electrical- 1 पद
- (10)Deputy Director (Capacity Building Cell)-1 पद
- (12)Assistant Director (Administration)-2 पद
- (13)Academic Officer-4 पद
आवेदन शुल्क
विभिन्न पोस्टों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है जैसे कि ग्रुप ए पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹1500 एससी और एसटी और फिजिकल हैंडीकैप के लिए 750 रुपए है और ग्रुप बी और सी के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और एससी – एसटी के लिए ₹500 है।
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 27 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष होना चाहिए उम्र का कैलकुलेशन 21 दिसंबर 2023 के अनुसार किया जाएगा
NIOS Academic Officer Salary वेतनमान
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग की तरफ से जो विभिन्न वेरियस पोस्ट के लिए हायरिंग चल रही है उनके लिए अलग-अलग वेतन है अलग-अलग पदों के लिए 18000 रूपये से 209200 रूपये तक वेतनमान दिया जायेगा |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है कैंडिडेट को शैक्षणिक योग्यता के विषय में यदि और जानकारी चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक NIOS Recruitment notification pdf ,करके जाना जा सकता है |
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद साक्षात्कार और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन।
NIOS आवेदन कैसे करे ?
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग के ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है-https://nios.cbt-exam.in/signUp
(2) उसके बाद कैंडिडेट को अपना बेसिक डीटेल्स जैसे एजुकेशन कहां से की है और स्टूडेंट के घर का पता क्या है और स्टूडेंट का जन्म तिथि क्या है स्टूडेंट का नाम क्या है आदि जानकारी को भरना है।
(3) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
(4) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन का प्रीव्यू करना है प्रीव्यू करने के बाद सबमिट कर देना है और उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना है।
MP Police SI requirement 2024 में 550 पदों की notification जारी हुआ इस दिन से आवेदन भरे जायेंगे |