CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 242 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Whatsapp group
Telegram channel

CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर psc.cg.gov.in पर विभिन्न पोस्टों के लिए 27 नवंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि इस बार कुल रिक्त पदों की संख्या 242 है इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 1 दिसंबर 2023 है और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है यह कैंडिडेट को छत्तीसगढ़ पीसीएस के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो वह छत्तीसगढ़ पीसीएस के ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करके जान सकता है।

Name of PostCGPSC State Services (CGPCS)
NotificationReleased
Vacancies242
Job CategoryState Government Job (Chhattisgarh)
Job LocationChhattisgarh
CategoryCGPSC Notification 2023-24
Official Websitehttps://psc.cg.gov.in/

Chhattisgarh CGPSC State Service Exam SSE Recruitment 2023:महत्वपूर्ण तारीख

(1)प्रारंभिक तिथि-1 दिसम्बर 2023

(2)अंतिम तिथि-30 दिसम्बर 2023

(3)एडमिट कार्ड डेट-परीक्षा से पहले

(4)करेक्शन डेट-2 जनवरी 2023

Chhattisgarh Public Service Commission Apply 2023:पदों का विवरण

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से विभिन्न पदों जैसे नयाब तहसीलदार, एसडीएम और डिप्टी एसपी के लिए कुल 242 व्यक्तियों का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

ये भी देखे…..

IB ACIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंट ब्यूरो में 995 रिक्त पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

NLCI Get Recruitment 2023 नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी 295 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

RCF Recruitment 2023 राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी (लीगल)और मैनेजमेंट ट्रेनी (मटेरियल) पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

SSC GD Recruitment 2023:BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles जैसे 26146 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

CGPSC State Service Recruitment 2023 :आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उनका आवेदन शुल्क यदि वह छत्तीसगढ़ के निवासी हैं चाहे वह किसी भी कैटेगरी से संबंधित हो उनका आवेदन शुल्क 0 रुपए है और साथ ही साथ अदर स्टेट के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है और इसके अलावा कलेक्शन चार्ज ₹500 है।

CGPSC State Service apply online 2023:वेतन कितना है

छत्तीसगढ़ पीसीएस में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को मिलने वाला प्रतिमाह वेतन 56100 से लेकर के अधिकतम ₹300000 तक है। वेतन में समय-समय पर बढ़ोतरी परफॉर्मेंस बेस पर होता रहेगा।

CGPSC State Service Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता क्या है?:

छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और इसके अलावा स्नातक में उसकी कम से कम 33% मार्क्स होने चाहिए।

CGPSC State Service Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया क्या है?

(1)लिखित परीक्षा

(2)साक्षात्कार

(3) दस्तावेज का सत्यापन

(4)फाइनल मेरिट

CGPSC State Service Recruitment 2023 लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है

छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट छत्तीसगढ़ पीसीएस के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकता है।

CGPSC State Service Recruitment 2023 आवेदन कैसे करना है?:

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को छत्तीसगढ़ पीसीएस के ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है-https://psc.cg.gov.in/

(2) लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद अपना बेसिक डीटेल्स जैसे एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को सावधानीपूर्वक से फिल अप करना है।

(3) डीटेल्स को फिलप करने के बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(4) शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को भरे गए आवेदन फार्म का प्रीव्यू करना है प्रीव्यू करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट करके उसका प्रिंट और निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

1 thought on “CGPSC State Service Exam 2023: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 242 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी”

Leave a comment